साल्ट लैंप या हिमालयन साल्ट sea salt lamp

लैंपसफ़ेद-गुलाबी नमक से बना हुआ, Electricity से चलने वाला एक Lamp होता है. साल्ट लैंप से होने वाले कई फायदों की वजह से लोग इसे घरों में लगा रहे हैं

  • इस लैंप में हिमालय व अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों में पाए जाने वाले प्राकृतिक नमक का एक बड़ा टुकड़ा होता है, जिसके अंदर एक छोटा बल्ब लगा होता है. साल्ट लैंप के कुछ मॉडल में एक बड़े टुकड़े के स्थान पर कुछ छोटे टुकड़े होते हैं, जिनके बीच में लाइट लगी होती है.
  • साल्ट लैंप जलाना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. साल्ट लैंप लगाने से घर के वास्तु में भी पॉजिटिव असर पड़ता है.

साल्ट लैंप के फायदे – Himalayan Salt Lamp Benefits

साल्ट लैंप जलाने से ऋणात्मक आयन (निगेटिव आयन ) हवा में फैलते रहते हैं. ये निगेटिव आयन प्रकृति के कई स्रोतों में पाए जाते हैं और कई प्राकृतिक क्रियाओं में बनते रहते हैं, जैसे बहता हुआ पानी, झरने, समुद्री लहरें, आसमानी कड़कती बिजली में, सूर्य की रोशनी आदि.

नेगेटिव आयन (Negative Ion) के सम्पर्क में आने से हम अच्छा महसूस करते हैं. आपने अनुभव किया होगा कि ताजे पानी का स्वाद और स्पर्श ताज़गी देता है. झरने या समुद्री बीच के पास जाने से हम हल्का महसूस करते हैं. चमकती बिजली और वर्षा के बाद मौसम बड़ा खुशगवार लगता है.

हवा में नेगेटिव आयन होने से दिमाग में ऑक्सीजन oxygen level बढ़ता है, जिससे हम ज्यादा सचेत (,active) सक्रिय होते हैं. इसके अतिरिक्त नेगेटिव आयन हवा में पाए जाने वाले कई जीवाणु (germs)और हानिकारक तत्वों को निष्क्रिय करके हवा शुद्ध(air purify )करने में सहायक होते हैं. जिससे कई बीमारियों और एलर्जी से बचाव होता है.

खतरनाक रेडिएशन कम करते हैं ये लैंप

सजावट के लिए कई तरह के लैंप आते हैं लेकिन अगर कोई ऐसा लैंप हो जो सजावट के साथ आपके घर की आबोहवा दुरुस्त कर दे तो कितना अच्छा होगा। जी हां ऐसा ही लैंप है हिमालयन सॉल्ट लैंप। हिमालय सॉल्ट आजकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

हेल्थ बेनिफिट्स

ऐसा दावा किया जाता है कि यह घर की एयर क्वॉलिटी को बेहतर बनाते हैं, हवा में मौजूद इंफेक्शन को कम करते हैं, हमारे आसपास मौजूद रेडिएशन के नकारात्मक असर को कम करते हैं, ऐलर्जी के लक्षण कम करते हैं, आपका मूड अच्छा करते हैं, एनर्जी लेवल बढ़ाते हैं, इसके अलावा इससे आपको नींद भी अच्छी आती है।

कैसे करते हैं काम

सॉल्ट लैंप नैचरल आयनाइजर्स होते हैं। इसका मतलब है कि हवा में मौजूद इलेक्ट्रिक चार्ज में बदलाव लाकर स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं।